Sorry, registration has ended.

मकर सक्रांति के पावन पर्व पर दान पूर्ण करने का एक विशेष महत्व होता है, संस्था द्वारा मकर संक्रांति पर अनाथ असाय बच्चों के लिए आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, इस वर्ष भी बाल गृह लालपुर में अनाथालय मैं बच्चों को पतंग डोर मिठाइयां फल आदि वस्तुओं का वितरण किया जाएगा, जिसमें आप सभी संस्था के सदस्य आमंत्रित हैं। आप अपनी स्वेच्छा अनुसार इन असहाय बच्चों हेतु अपने सामर्थ्य अनुसार पतंग फल मिठाई तिल्ली के लड्डू गजक कपड़े जो भी दान करना चाहे अपने साथ लेकर सपरिवार अवश्य पधारें।


  • Date:13/1/2019 11:00 AM
  • Location बाल गृह लालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास, उज्जैन (Map)
  • More Info:बाल गृह लालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास, उज्जैन

I BUILT MY SITE FOR FREE USING