श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था की मासिक मीटिंग दिनांक 6/1/ 2019 रविवार को सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक श्री महालक्ष्मी सेल्स एंड सर्विस नई सड़क कंठाल चौराहा पर रखी गई है सभी मुख्य सदस्यों से अनुरोध है मीटिंग में अवश्य पधारें यदि कोई सज्जन अपनी स्वेच्छा से श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था से जुड़ना चाहता है सदस्यता ग्रहण करना चाहता है वह सज्जन भी मीटिंग में उपस्थित होकर सदस्यता ग्रहण कर सकता है अतः सभी सदस्यों से अनुरोध है संभव हो तो मीटिंग में अवश्य पधारें मीटिंग में मुख्य रुप से संस्था के आयोजनों पर विचार विमर्श का सुझाव नए जुड़े सदस्यों का अभिवंदन एवं समाज सेवी प्रतिष्ठित व्यक्तियों का संस्था सदस्यों द्वारा सम्मान किया जाता है आप सभी मुख्य सदस्यों से अनुरोध है समय का विशेष ध्यान रखते हुए समय पर अवश्य पधारें जय श्री महाकाल!!