सूफी भजन गायक एवं श्री क्षेत्र अवंतिका उज्जैन के तीर्थ पुरोहित एवं माँ क्षिप्रा संध्या आरती मुख्या पुजारी राम घाट उज्जैन
हमारे द्वारा - सूफी क्लासिकल भजन संध्या साई संध्या,क्षिप्रा आरती के तर्ज पर आप के स्थान पर आरती,माँ क्षिप्रा नदी पर चुंदरी पूजन काल सर्प दोष,मंगल भात पूजा ,पित्र दोष,महा मृत्युंजय जप,गृह प्रवेश ,नव गृह जप ,गृह शांति कर्म,यज्ञ ,विवाह मांगलिक कार्य आदि समस्थ पूजन पाठ वेदिक पुराणोक्त पदति से संपन्न करवाये जाते हे
भजन संध्या
समस्त सनातन धर्म प्रभु प्रेमी भक्त जनों संगीतमय सुन्दर कान्ड का पाठ, भजन संध्या, माता का जगराता, राम कथा, भागवत कथा, करवाने हेतु सम्पर्क करे ।
भजन संध्या
मखमली आवाज़ के जादूगर संदीप गेहलोत विवत 20 वर्षो से संगीत के माध्यम से लोगो के मनोरंजन एवं धार्मिक महत्व का कार्य कर रहे है,संदीप जी अब तक हज़ारो भजन संध्या,सुन्दरकाण्ड, खाटू श्याम संध्या,जगराता, ऑर्केस्ट्रा, वन मेंन शो,कराओके,एवं किशोर रफी नाइट्स कर चुके है. संदीप जी की सबसे विशेष बात ये है की वे एक वर्सेटाइल सिंगर है और अपनी आवाज़ के जादू से सबको आनंदित कर देते है आप उनसे सुंदरकांड,भजन संध्या,खाटू श्याम जागरण,माता की चौकी,जागरण,आर्केस्ट्रा,वन मेन शो कराओके,महिला संगीत आदि के लिए संपर्क कर सकते है।
भजन संध्या
भजन संध्या सुंदरकांड
भजन संध्या
समस्त सनातन धर्म प्रभु प्रेमी भक्त जनों संगीतमय सुन्दर कान्ड का पाठ, भजन संध्या करवाने हेतु सम्पर्क करे।
राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप उज्जैन (ढोलक वादक)