संस्था समाज एवं विश्व शांति के लिए समर्पित ढंग से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है संस्था विश्व में सभी धर्म, जाति, क्षेत्र के लोगो के बीच आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए कार्य करती है। हम विश्व शांति क लिए भविष्य में हर संभव प्रयास करेंगे मानवता की रक्षा एवं मूलाधिकार यह संस्था दिलाने में हर संभव प्रयास करती है। समाज में श्रीमदभागवत कथा, भजन संध्या, सुंदरकांड करवाना और इन सामाजिक कार्य एवं धर्मो से गरीब, अनाथ, दिव्यांग, असहाय जरूरतमंद लोगो की मदद का कार्य किया जाता है। आर्थिक एवं शारीरिक परिश्रम देकर संस्था जुड़कर आप पुण्य प्राप्त करें।
I BUILT MY SITE FOR FREE USING