श्रीमद्भागवत कथा शोभा यात्रा, महाप्रसादी व पूर्णाहुति 19 अप्रैल शनिवार भागवत विश्राम होगा।
🙏आमंत्रण /सूचना 🙏 श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था की मासिक मीटिंग दिनांक 7/4/ 2019 रविवार को सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक श्री महालक्ष्मी सेल्स एंड सर्विस नई सड़क कंठाल चौराहा पर रखी गई है सभी मुख्य सदस्यों से अनुरोध है मीटिंग में अवश्य पधारें यदि कोई सज्जन अपनी स्वेच्छा से श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था से जुड़ना चाहता है सदस्यता ग्रहण करना चाहता है वह सज्जन भी मीटिंग में उपस्थित होकर सदस्यता ग्रहण कर सकता है अतः सभी सदस्यों से अनुरोध है संभव हो तो मीटिंग में अवश्य पधारें मीटिंग में मुख्य रुप से संस्था के आयोजनों पर विचार विमर्श का सुझाव नए जुड़े सदस्यों का अभिवंदन एवं समाज सेवी प्रतिष्ठित व्यक्तियों का संस्था सदस्यों द्वारा सम्मान किया जाता है आप सभी मुख्य सदस्यों से अनुरोध है समय का विशेष ध्यान रखते हुए समय पर अवश्य पधारें जय श्री महाकाल!! निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था के तत्वावधान में प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को असाध्य रोगों के निवारण हेतु होम्योपैथी पद्धति द्वारा इलाज निशुल्क परामर्श यशराज होम्योपैथी के सुप्रसिद्ध डॉक्टर अजय चंद्रावत जी द्वारा दिया जाता है इस शिविर का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है चाहे वह संस्था से जुड़ा हो या नहीं अतः यदि आप किसी प्रकार की असाध्य रोग से ग्रसित है तो अवश्य पधारें!
आगामी आयोजन श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था के तत्वधान में संस्था सदस्यों द्वारा प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकाल प्रांगण में केसरिया दूध का वितरण किया जाता है इस वर्ष भी 4 मार्च को केसरिया मीठा दूध का वितरण किया जाएगा
🙏आमंत्रण /सूचना 🙏 श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था की मासिक मीटिंग दिनांक 3/2/ 2019 रविवार को सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक श्री महालक्ष्मी सेल्स एंड सर्विस नई सड़क कंठाल चौराहा पर रखी गई है सभी मुख्य सदस्यों से अनुरोध है मीटिंग में अवश्य पधारें यदि कोई सज्जन अपनी स्वेच्छा से श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था से जुड़ना चाहता है सदस्यता ग्रहण करना चाहता है वह सज्जन भी मीटिंग में उपस्थित होकर सदस्यता ग्रहण कर सकता है अतः सभी सदस्यों से अनुरोध है संभव हो तो मीटिंग में अवश्य पधारें मीटिंग में मुख्य रुप से संस्था के आयोजनों पर विचार विमर्श का सुझाव नए जुड़े सदस्यों का अभिवंदन एवं समाज सेवी प्रतिष्ठित व्यक्तियों का संस्था सदस्यों द्वारा सम्मान किया जाता है आप सभी मुख्य सदस्यों से अनुरोध है समय का विशेष ध्यान रखते हुए समय पर अवश्य पधारें जय श्री महाकाल!! निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था के तत्वावधान में प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को असाध्य रोगों के निवारण हेतु होम्योपैथी पद्धति द्वारा इलाज निशुल्क परामर्श यशराज होम्योपैथी के सुप्रसिद्ध डॉक्टर अजय चंद्रावत जी द्वारा दिया जाता है इस शिविर का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है चाहे वह संस्था से जुड़ा हो या नहीं अतः यदि आप किसी प्रकार की असाध्य रोग से ग्रसित है तो अवश्य पधारें!
परम पूज्य श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा जी के मुखारविंद से
श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था द्वारा समाज एवं जन कल्याण की भावना रखते हुए समाज में बढ़ रही मोबाइल की विकृतियों को दूर करने युवा वर्ग जागरूक करने हेतु संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार को जनवरी माह से शिविरों का आयोजन किया जाएगा शिविरों के अंतर्गत प्रमुख योगाचार्य द्वारा योग ध्यान कर मोबाइल से ध्यान हटाने एवं योग के माध्यम से तन मन को शुद्ध करने की उपाय बताए जाएंगे
श्रीमद् भागवत कथा कथा व्यास- परम पूज्य पंडित श्री दिनेश जी शर्मा( इंदौर) आयोजन का नाम -श्रीमद् भागवत कथा आयोजन की तारीख -30 जनवरी 2019 से 5 फरवरी 2019 कथा स्थल - ग्राम चितावद तहसील महिदपुर उज्जैन कथा का समय -12:00 बजे से 4:00 बजे तक
कथा व्यास- परम पूज्य पंडित श्री लक्ष्मी नारायण जी शर्मा उज्जैन आयोजन का नाम -श्रीमद् भागवत कथा आयोजन की तारीख -28 जनवरी 2019 से 3 फरवरी 2019 कथा स्थल - ग्राम बटॉवदा तहसील जीरापुर जिला राजगढ़ कथा का समय -12:00 बजे से 3:00 बजे तक
कथा व्यास- परम पूज्य पंडित श्री दिनेश जी शर्मा( इंदौर) आयोजन का नाम -श्रीमद् भागवत कथा आयोजन की तारीख -18 जनवरी 2019 से 24 जनवरी 2019 कथा स्थल -मांगलिया सड़क कथा का समय -12:00 बजे से 4:00 बजे तक
मकर सक्रांति के पावन पर्व पर दान पूर्ण करने का एक विशेष महत्व होता है, संस्था द्वारा मकर संक्रांति पर अनाथ असाय बच्चों के लिए आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, इस वर्ष भी बाल गृह लालपुर में अनाथालय मैं बच्चों को पतंग डोर मिठाइयां फल आदि वस्तुओं का वितरण किया जाएगा, जिसमें आप सभी संस्था के सदस्य आमंत्रित हैं। आप अपनी स्वेच्छा अनुसार इन असहाय बच्चों हेतु अपने सामर्थ्य अनुसार पतंग फल मिठाई तिल्ली के लड्डू गजक कपड़े जो भी दान करना चाहे अपने साथ लेकर सपरिवार अवश्य पधारें।
श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था की मासिक मीटिंग दिनांक 6/1/ 2019 रविवार को सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक श्री महालक्ष्मी सेल्स एंड सर्विस नई सड़क कंठाल चौराहा पर रखी गई है सभी मुख्य सदस्यों से अनुरोध है मीटिंग में अवश्य पधारें यदि कोई सज्जन अपनी स्वेच्छा से श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था से जुड़ना चाहता है सदस्यता ग्रहण करना चाहता है वह सज्जन भी मीटिंग में उपस्थित होकर सदस्यता ग्रहण कर सकता है अतः सभी सदस्यों से अनुरोध है संभव हो तो मीटिंग में अवश्य पधारें मीटिंग में मुख्य रुप से संस्था के आयोजनों पर विचार विमर्श का सुझाव नए जुड़े सदस्यों का अभिवंदन एवं समाज सेवी प्रतिष्ठित व्यक्तियों का संस्था सदस्यों द्वारा सम्मान किया जाता है आप सभी मुख्य सदस्यों से अनुरोध है समय का विशेष ध्यान रखते हुए समय पर अवश्य पधारें जय श्री महाकाल!!
कथा व्यास मा स्वयंप्रभा अनुराधा जी नागर उज्जैन जो की श्री श्री 1008 स्वामी लक्ष्मणानन्द जी महाराज अखंड धाम इंदौर से आध्यात्म दीक्षा प्राप्त की। इनके जन्म के पूर्व ही इनके माता पिता को मा दुर्गा ने स्वप्न देकर कहा था,तुम्हारे यहां भगवती का जन्म अश रूप में होगा। अतः समय पर इनका जन्म गरू पूर्णिमा को हुआ और जन्म नाम भी भगवती ही आया। इन एक आध्यात्मिक परिवार में जन्म होने से इन्हें धार्मिक संस्कार ही मिले। अपने बड़े भ्राता से संगीत के कथा की शिक्षा प्राप्त की। 9 वर्ष की आयु में ही माता जी ने व्यास पीठ पर अपने श्री मुख से प्रवचन आरम्भ कर दिए। जिस परिवार में विवाह हुआ वो भी ज्योतिषी और भागवत प्रवक्ता का परिवार रहा। वर्तमान में माता जी इनके परिवार में 6 ठी पीढ़ी पर कथावाचक है। माता जी के जीवन का एक ही उद्देश्य है,नई पीढ़ी को पाश्चात्य से बचाना,कुरुतियों को दूर करना,बालिका शिक्षा पर जोर देना,नारी चेतना को जगाना,धर्म की सही व्याख्या कर धर्म के प्रति जन मानस में रुचि और प्रेम जगाना। माता जी बाल्यकाल से ही बहुमुखी प्रतिभा की धनी रही। इनकी अमृत मई वाणी से कई लोग नशा मुक्त हुए,बुरी वृत्ति वाले सही मार्ग पर चलने लगे,बिगड़े हुए दाम्पत्य जीवन में सुधार आया।इसी तरह ये समाज सेवा करती है व विशिष्ठ व्यक्तित्व की धनी है,,,,,, एक 300 वर्ष पुराना दिव्य ग्रन्थ भी मा स्वयंप्रभा जी के पास है जिसे "कर्म विपाक शास्त्र" कहते है उसी के द्वारा जटिल समस्याओं का निदान करती है जैसे निसंतान को संतान प्राप्त करना,कन्या है तो पुत्र कि प्राप्ति,नोकरी,शारीरिक रोग,विवाह का योग,दाम्पत्य से संबंधित,परिवार में परेशानी,बार बार गर्भ पात होना आदि आदि सम्याओ का निवारण माता जी के पास मिलता है। इनका जीवन समाज कल्याण,समाज सेवा,और राष्ट्र कार्य के लिए पूर्ण रूपेण समर्पित है। वर्तमान में स्वयंप्रभा माताजी का निवास मक्सी रोड हजारी हनुमत आश्रम मक्सी रोड पर है।
Learn Moreजय श्री महाकाल परम पूज्य श्री मद् भागवत प्रवक्ता श्री श्री 108 श्री उद्धव दास जी महाराज (फलाहारी) आप बड़े ही सरल स्वभाव के धनी है आप अपनी मधुर वाणी में बड़ी ही सरलता से श्रीमद्भागवत पुराण का उच्चारण करते हैं आपका मूल ध्यान केवल भागवत मैं उच्चारित विषयों पर ही होता है महाराज जी का सरल स्वभाव ही मुख्य पहचान है आप समाज सेवा जन कल्याण हेतु कार्य करते हैं आपका व्यक्तित्व सेवाभावी एवं सरल है
Learn Moreपूज्य श्री प्रतिभा पंड्या दीदी महाराज भारत की वैष्णव संत परंपरा के ओजस्वी नक्षत्र है जिन्होंने अपने कथा वाचन शैली से कथा परंपरा को नया आयाम दिया है आपने अपने इस जीवन काल में आपने देश के उच्च श्रीमद् भागवत कथा कारों में अपना स्थान बना लिया है आप की रसमयी धाराप्रवाह वाणी श्रोताओं को एक अलौकिक आनंद की अनुभूति कराती है और भक्तजन श्रद्धा और भक्ति से विभोर होकर सहज ही कृष्ण चरणारविंद में स्वयं को समर्पित कर देते हैं ब्रज के स्वर्णिम विकास में आप सनातन धर्म के प्रचार श्रीमद् भागवत कथा श्री राम कथा समर्पित है।
Learn Moreसाध्वी जय प्रिया दीदी (बरसाना से) भारत की वैष्णव संत परंपरा के ओजस्वी नक्षत्र है जिन्होंने अपने कथा वाचन शैली से कथा परंपरा को नया आयाम दिया है आपने अपने इस जीवन काल में आपने देश के उच्च श्रीमद् भागवत कथा कारों में अपना स्थान बना लिया है आप की रसमयी धाराप्रवाह वाणी श्रोताओं को एक अलौकिक आनंद की अनुभूति कराती है और भक्तजन श्रद्धा और भक्ति से विभोर होकर सहज ही कृष्ण चरणारविंद में स्वयं को समर्पित कर देते हैं ब्रज के स्वर्णिम विकास में आप सनातन धर्म के प्रचार श्रीमद् भागवत कथा श्री राम कथा समर्पित है
Learn Moreपरम पूज्य कथा व्यास परम गो भक्तों पंडित दिनेश जी शर्मा मांगलिया इंदौर आप परम पूज्य श्री गुरुदेव महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी श्री प्रणवानंद सरस्वती जी महाराज श्री वृंदावन धाम के शिष्य हैं आप सनातन धर्म का प्रचार करते हुए समाज में श्रीमद् भागवत कथा को अपना जीवन समर्पण समर्पित किए हुए हैं गुरुजी के द्वारा इस संसार में धर्म के प्रति अरुचि और भ्रांति पाल रहे जो नौजवान युवक युवतियां पश्चात संस्कृति को मानकर सनातन धर्म से रुख मोड़ कर दिशा विहीन मार्ग का अनुसरण कर रहे हैं ऐसे नव युवक युवतियों को धर्म के मार्ग पर लाकर उनका जीवन और चरित्र मंगलमय बनाने हेतु इस शुभ संकल्प के माध्यम से भागवत कथा प्रचार प्रसार कर रहे हैं। सरल एवं सहज स्वभाव के धनी आदरणीय गुरु जी के जीवन काल में कुछ ऐसी घटना घटित हुई जिससे गुरु जी ने अपना जीवन परिवर्तन कर सिर्फ गौ सेवा को लक्ष्य बनाकर कार्य करने का संकल्प लिया घटना कुछ इस प्रकार है जन्माष्टमी के दिन 2016 को एक सड़क दुर्घटना में दो गौ माता की मृत्यु हो गई एवं दो गौ माता पूरी तरह से घायल हो गई इसके बाद गुरु जी ने संकल्प लिया कि वह जब तक मांगलिया क्षेत्र में सर्व सुविधा युक्त गौशाला का निर्माण नहीं करवा देते हैं वह अपनी चरण पादुका का त्याग कर गौशाला के लिए संकल्पित रहेंगे और गौ सेवा में जुट गए इसके लिए उन्होंने श्री बांके बिहारी गौ सेवा संस्थान का एक ट्रस्ट भी पंजीयन करवाया है।
Learn Moreपरम पूज्य मालवा माटी के संत श्री पंडित लक्ष्मी नारायण जी शर्मा उज्जैन आप सरल सहज स्वभाव के धनी है आपके मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का एक अलौकिक आनंदमय रसपान करवा कर समाज में बढ़ रही विकृतियों को दूर कर समाज को सनातन धर्म का ज्ञान करवाते हुए लोगों को सत्य मार्ग पर लाने का कार्य किया जाता है श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता में गुरु जी का एक विशेष स्थान है गुरुजी की संगीतमय कथा मां सरस्वती का आशीर्वाद एवं वृंदावन के नंदलाला के दर्शन का अद्भुत दर्शन लाभ का अनुभव प्राप्त होता है।
Learn Moreसूफी भजन गायक एवं श्री क्षेत्र अवंतिका उज्जैन के तीर्थ पुरोहित एवं माँ क्षिप्रा संध्या आरती मुख्या पुजारी राम घाट उज्जैन
हमारे द्वारा - सूफी क्लासिकल भजन संध्या साई संध्या,क्षिप्रा आरती के तर्ज पर आप के स्थान पर आरती,माँ क्षिप्रा नदी पर चुंदरी पूजन काल सर्प दोष,मंगल भात पूजा ,पित्र दोष,महा मृत्युंजय जप,गृह प्रवेश ,नव गृह जप ,गृह शांति कर्म,यज्ञ ,विवाह मांगलिक कार्य आदि समस्थ पूजन पाठ वेदिक पुराणोक्त पदति से संपन्न करवाये जाते हे
भजन संध्या
समस्त सनातन धर्म प्रभु प्रेमी भक्त जनों संगीतमय सुन्दर कान्ड का पाठ, भजन संध्या, माता का जगराता, राम कथा, भागवत कथा, करवाने हेतु सम्पर्क करे ।
भजन संध्या
मखमली आवाज़ के जादूगर संदीप गेहलोत विवत 20 वर्षो से संगीत के माध्यम से लोगो के मनोरंजन एवं धार्मिक महत्व का कार्य कर रहे है,संदीप जी अब तक हज़ारो भजन संध्या,सुन्दरकाण्ड, खाटू श्याम संध्या,जगराता, ऑर्केस्ट्रा, वन मेंन शो,कराओके,एवं किशोर रफी नाइट्स कर चुके है. संदीप जी की सबसे विशेष बात ये है की वे एक वर्सेटाइल सिंगर है और अपनी आवाज़ के जादू से सबको आनंदित कर देते है आप उनसे सुंदरकांड,भजन संध्या,खाटू श्याम जागरण,माता की चौकी,जागरण,आर्केस्ट्रा,वन मेन शो कराओके,महिला संगीत आदि के लिए संपर्क कर सकते है।
भजन संध्या
भजन संध्या सुंदरकांड
भजन संध्या
समस्त सनातन धर्म प्रभु प्रेमी भक्त जनों संगीतमय सुन्दर कान्ड का पाठ, भजन संध्या करवाने हेतु सम्पर्क करे।
राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप उज्जैन (ढोलक वादक)
संस्कृत वेद आचार्य,यज्ञाचार्य, निशुल्क वेद शिक्षण एवं संपूर्ण धार्मिक कर्मकांड ॐकारेश्वर ज्योतिर्लिंग इत्यादि वैदिक अनुष्ठान विधि विधान के साथ पूजन करवाने हेतु संम्पर्क करे।
Learn Moreक्या आप अभी भी CCTV में 1Mp या 2 Mp कैमरे लगवाने की सोच रखते है ???
Learn Moreश्री महालक्ष्मी एड एजेंसी की ओर से सोशल मीडिया के advt. Page बनाने का ऑफर रोजाना एक पेज के साथ सोशल मीडिया में अपलोड करने पर निःशुल्क रहेगा। आइये इस ऑफर का जल्दी से जल्दी लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करें । सभी प्रकार की प्रिंटिंग कार्य किया जाता हैं। Social Media & Digital Marketing Advt. वीडियो शूटिंग, वीडियो एडिटिंग, हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग वर्क इत्यादि कंप्यूटर सबंधित सभी प्रकार के कार्य करवाने हेतु नीचे दिए गए नम्बर पर संपर्क करें। Director By - Rajat Saini मो.- 9098043131, 9752539810
Learn Moreश्री महालक्ष्मी मोबाइल एक्सेसरीज जहां आप पाएंगे उच्च क्वालिटी की मोबाइल एक्सेसरीज न्यूनतम होलसेल दामों पर मिलते है
Learn Moreक्या आप अभी भी CCTV में 1Mp या 2 Mp कैमरे लगवाने की सोच रखते है ???
Learn Moreरजत स्टूडियो की ओर से सोशल मीडिया के advt. Page बनाने का ऑफर रोजाना एक पेज के साथ सोशल मीडिया में अपलोड करने पर निःशुल्क रहेगा। आइये इस ऑफर का जल्दी से जल्दी लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करें । सभी प्रकार की प्रिंटिंग कार्य किया जाता हैं। Social Media & Digital Marketing Advt. वीडियो शूटिंग, वीडियो एडिटिंग, हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग वर्क इत्यादि कंप्यूटर सबंधित सभी प्रकार के कार्य करवाने हेतु नीचे दिए गए नम्बर पर संपर्क करें|
Learn Moreडॉं. अजय सिंह चन्द्रावत M.D.(H) (HOMOEOPATH) Mo.9827243990 चर्मरोग,जोडो का दर्द,एलर्जी,मानसिक रोग,पथरी,ह्रदय रॊग,डायबिटीज़,ब्लडप्रेशर,आदि असाध्य रोगो के लिये मिले। यशराज होम्यो क्लीनिक 174/1,निकास चौराहा बुधवारिया हयाती ट्रेडर्स के पास उज्जैन (म.प्र.) समय:दोप.12 से 2.30 शाम. 6.00 से रात 9.30 तक रविवार:12 से 2 तक
Learn Moreक्या आप अभी भी CCTV में 1Mp या 2 Mp कैमरे लगवाने की सोच रखते है ???
Facebookरजत स्टूडियो की ओर से सोशल मीडिया के advt. Page बनाने का ऑफर रोजाना एक पेज के साथ सोशल मीडिया में अपलोड करने पर निःशुल्क रहेगा। आइये इस ऑफर का जल्दी से जल्दी लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करें । सभी प्रकार की प्रिंटिंग कार्य किया जाता हैं। Social Media & Digital Marketing Advt. वीडियो शूटिंग, वीडियो एडिटिंग, हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग वर्क इत्यादि कंप्यूटर सबंधित सभी प्रकार के कार्य करवाने हेतु नीचे दिए गए नम्बर पर संपर्क करें|
Websiteअम्बिका देव श्री वस्त्रालय साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, अस्तर, अंडर गारमेंट्स, मेंस वियर, किड्स वियर इत्यादि प्रकार के वस्त्र मिलते है। पता - नागझिरी देवास रोड़, उज्जैन
श्री कृष्णा जनरल स्टोर & राधिका ब्यूटी पार्लर & ट्रेनिंग सेण्टर फैंसी, लाख, कांच, मेटल की चूड़ियाँ सौन्दर्य प्रशाधन, कॉस्मेटिक, गिफ्ट आयटम खिलौने एवं अंड गारमेंट्स मिलते है। नागझिरी, देवास रोड़, उज्जैन (म.प्र.)
108
100
हमारे द्वारा कालसर्प दोष पूजन, रुद्रा अभिषेक, महामृत्युंजय मंत्र जाप, मंगल दोष पूजन इत्यादि वैदिक अनुष्ठान विधि विधान के साथ पूजन करवाने हेतु संम्पर्क करे।
क्या आप सीसीटीवी लगाने की सोच रहे हैं तो अब विचार मत कीजिए श्री महालक्ष्मी सेल्स एंड सर्विस लेकर आए हैं साल का सबसे बेस्ट ऑफर मात्र ₹8999 से चार कैमरे 1 डीवीआर 1 पावर सप्लाई 1 वायर का बंडल CCTV kit प्रारंभिक शुल्क में साथ ही एक वॉटर फ्लो अलार्म बिल्कुल फ्री अधिक जानकारी तो भी संपर्क करें श्री महालक्ष्मी सेल्स एंड सर्विस नई सड़क कंठल चौराहा उज्जैन 9098043131/9285513131
youtubश्री महालक्ष्मी दूध डेयरी ( ताजा एवं शुद्ध दूध की तरंग श्री महालक्ष्मी दूध डेरी के संग) जहां पाएंगे ताजा दूध ,घी, मक्खन ,पनीर ,क्रीम ,शुद्ध गाय का दूध उपलब्ध शादी एवं पार्टी के आर्डर लिए जाते हैं श्री महालक्ष्मी दूध डेयरी नागझिरी देवास रोड उज्जैन
101
जय माता दी इंटरप्राइजेस उच्च कोटि के पोहा परमल निर्माता एवं थोक विक्रेता श्री सूरज सिंह जी राजपूत 9827738706 150-A Industrial Area Dewas Road Ujjain
संस्कृत वेद आचार्य,यज्ञाचार्य, निशुल्क वेद शिक्षण एवं संपूर्ण धार्मिक कर्मकांड ॐकारेश्वर ज्योतिर्लिंग इत्यादि वैदिक अनुष्ठान विधि विधान के साथ पूजन करवाने हेतु संम्पर्क करे।
Facebookपरम पूज्य कथा व्यास परम गो भक्तों पंडित दिनेश जी शर्मा मांगलिया इंदौर आप परम पूज्य श्री गुरुदेव महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी श्री प्रणवानंद सरस्वती जी महाराज श्री वृंदावन धाम के शिष्य हैं
मध्यप्रदेश पुलिस उज्जैन शहर के विभिन्न थानों के नम्बर