Sorry, registration has ended.

🙏आमंत्रण /सूचना 🙏 श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था की मासिक मीटिंग दिनांक 3/2/ 2019 रविवार को सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक श्री महालक्ष्मी सेल्स एंड सर्विस नई सड़क कंठाल चौराहा पर रखी गई है सभी मुख्य सदस्यों से अनुरोध है मीटिंग में अवश्य पधारें यदि कोई सज्जन अपनी स्वेच्छा से श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था से जुड़ना चाहता है सदस्यता ग्रहण करना चाहता है वह सज्जन भी मीटिंग में उपस्थित होकर सदस्यता ग्रहण कर सकता है अतः सभी सदस्यों से अनुरोध है संभव हो तो मीटिंग में अवश्य पधारें मीटिंग में मुख्य रुप से संस्था के आयोजनों पर विचार विमर्श का सुझाव नए जुड़े सदस्यों का अभिवंदन एवं समाज सेवी प्रतिष्ठित व्यक्तियों का संस्था सदस्यों द्वारा सम्मान किया जाता है आप सभी मुख्य सदस्यों से अनुरोध है समय का विशेष ध्यान रखते हुए समय पर अवश्य पधारें जय श्री महाकाल!! निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था के तत्वावधान में प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को असाध्य रोगों के निवारण हेतु होम्योपैथी पद्धति द्वारा इलाज निशुल्क परामर्श यशराज होम्योपैथी के सुप्रसिद्ध डॉक्टर अजय चंद्रावत जी द्वारा दिया जाता है इस शिविर का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है चाहे वह संस्था से जुड़ा हो या नहीं अतः यदि आप किसी प्रकार की असाध्य रोग से ग्रसित है तो अवश्य पधारें!


  • Date:3/3/2019 11:00 AM - 3/3/2019 02:00 PM
  • Location h.s complex nai sadak,kanthal, Musaddipura, Kharakua Colony, Ujjain, Madhya Pradesh 456006, India (Map)
  • More Info:h.s complex nai sadak,kanthal, Musaddipura, Kharakua Colony, Ujjain, Madhya Pradesh 456006, India

I BUILT MY SITE FOR FREE USING