श्रीमद्भागवत कथा शोभा यात्रा, महाप्रसादी व पूर्णाहुति 19 अप्रैल शनिवार भागवत विश्राम होगा।
🙏आमंत्रण /सूचना 🙏 श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था की मासिक मीटिंग दिनांक 7/4/ 2019 रविवार को सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक श्री महालक्ष्मी सेल्स एंड सर्विस नई सड़क कंठाल चौराहा पर रखी गई है सभी मुख्य सदस्यों से अनुरोध है मीटिंग में अवश्य पधारें यदि कोई सज्जन अपनी स्वेच्छा से श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था से जुड़ना चाहता है सदस्यता ग्रहण करना चाहता है वह सज्जन भी मीटिंग में उपस्थित होकर सदस्यता ग्रहण कर सकता है अतः सभी सदस्यों से अनुरोध है संभव हो तो मीटिंग में अवश्य पधारें मीटिंग में मुख्य रुप से संस्था के आयोजनों पर विचार विमर्श का सुझाव नए जुड़े सदस्यों का अभिवंदन एवं समाज सेवी प्रतिष्ठित व्यक्तियों का संस्था सदस्यों द्वारा सम्मान किया जाता है आप सभी मुख्य सदस्यों से अनुरोध है समय का विशेष ध्यान रखते हुए समय पर अवश्य पधारें जय श्री महाकाल!! निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था के तत्वावधान में प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को असाध्य रोगों के निवारण हेतु होम्योपैथी पद्धति द्वारा इलाज निशुल्क परामर्श यशराज होम्योपैथी के सुप्रसिद्ध डॉक्टर अजय चंद्रावत जी द्वारा दिया जाता है इस शिविर का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है चाहे वह संस्था से जुड़ा हो या नहीं अतः यदि आप किसी प्रकार की असाध्य रोग से ग्रसित है तो अवश्य पधारें!
आगामी आयोजन श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था के तत्वधान में संस्था सदस्यों द्वारा प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकाल प्रांगण में केसरिया दूध का वितरण किया जाता है इस वर्ष भी 4 मार्च को केसरिया मीठा दूध का वितरण किया जाएगा
🙏आमंत्रण /सूचना 🙏 श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था की मासिक मीटिंग दिनांक 3/2/ 2019 रविवार को सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक श्री महालक्ष्मी सेल्स एंड सर्विस नई सड़क कंठाल चौराहा पर रखी गई है सभी मुख्य सदस्यों से अनुरोध है मीटिंग में अवश्य पधारें यदि कोई सज्जन अपनी स्वेच्छा से श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था से जुड़ना चाहता है सदस्यता ग्रहण करना चाहता है वह सज्जन भी मीटिंग में उपस्थित होकर सदस्यता ग्रहण कर सकता है अतः सभी सदस्यों से अनुरोध है संभव हो तो मीटिंग में अवश्य पधारें मीटिंग में मुख्य रुप से संस्था के आयोजनों पर विचार विमर्श का सुझाव नए जुड़े सदस्यों का अभिवंदन एवं समाज सेवी प्रतिष्ठित व्यक्तियों का संस्था सदस्यों द्वारा सम्मान किया जाता है आप सभी मुख्य सदस्यों से अनुरोध है समय का विशेष ध्यान रखते हुए समय पर अवश्य पधारें जय श्री महाकाल!! निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था के तत्वावधान में प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को असाध्य रोगों के निवारण हेतु होम्योपैथी पद्धति द्वारा इलाज निशुल्क परामर्श यशराज होम्योपैथी के सुप्रसिद्ध डॉक्टर अजय चंद्रावत जी द्वारा दिया जाता है इस शिविर का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है चाहे वह संस्था से जुड़ा हो या नहीं अतः यदि आप किसी प्रकार की असाध्य रोग से ग्रसित है तो अवश्य पधारें!
परम पूज्य श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा जी के मुखारविंद से
श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था द्वारा समाज एवं जन कल्याण की भावना रखते हुए समाज में बढ़ रही मोबाइल की विकृतियों को दूर करने युवा वर्ग जागरूक करने हेतु संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार को जनवरी माह से शिविरों का आयोजन किया जाएगा शिविरों के अंतर्गत प्रमुख योगाचार्य द्वारा योग ध्यान कर मोबाइल से ध्यान हटाने एवं योग के माध्यम से तन मन को शुद्ध करने की उपाय बताए जाएंगे
श्रीमद् भागवत कथा कथा व्यास- परम पूज्य पंडित श्री दिनेश जी शर्मा( इंदौर) आयोजन का नाम -श्रीमद् भागवत कथा आयोजन की तारीख -30 जनवरी 2019 से 5 फरवरी 2019 कथा स्थल - ग्राम चितावद तहसील महिदपुर उज्जैन कथा का समय -12:00 बजे से 4:00 बजे तक
कथा व्यास- परम पूज्य पंडित श्री लक्ष्मी नारायण जी शर्मा उज्जैन आयोजन का नाम -श्रीमद् भागवत कथा आयोजन की तारीख -28 जनवरी 2019 से 3 फरवरी 2019 कथा स्थल - ग्राम बटॉवदा तहसील जीरापुर जिला राजगढ़ कथा का समय -12:00 बजे से 3:00 बजे तक
कथा व्यास- परम पूज्य पंडित श्री दिनेश जी शर्मा( इंदौर) आयोजन का नाम -श्रीमद् भागवत कथा आयोजन की तारीख -18 जनवरी 2019 से 24 जनवरी 2019 कथा स्थल -मांगलिया सड़क कथा का समय -12:00 बजे से 4:00 बजे तक
मकर सक्रांति के पावन पर्व पर दान पूर्ण करने का एक विशेष महत्व होता है, संस्था द्वारा मकर संक्रांति पर अनाथ असाय बच्चों के लिए आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, इस वर्ष भी बाल गृह लालपुर में अनाथालय मैं बच्चों को पतंग डोर मिठाइयां फल आदि वस्तुओं का वितरण किया जाएगा, जिसमें आप सभी संस्था के सदस्य आमंत्रित हैं। आप अपनी स्वेच्छा अनुसार इन असहाय बच्चों हेतु अपने सामर्थ्य अनुसार पतंग फल मिठाई तिल्ली के लड्डू गजक कपड़े जो भी दान करना चाहे अपने साथ लेकर सपरिवार अवश्य पधारें।
श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था की मासिक मीटिंग दिनांक 6/1/ 2019 रविवार को सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक श्री महालक्ष्मी सेल्स एंड सर्विस नई सड़क कंठाल चौराहा पर रखी गई है सभी मुख्य सदस्यों से अनुरोध है मीटिंग में अवश्य पधारें यदि कोई सज्जन अपनी स्वेच्छा से श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था से जुड़ना चाहता है सदस्यता ग्रहण करना चाहता है वह सज्जन भी मीटिंग में उपस्थित होकर सदस्यता ग्रहण कर सकता है अतः सभी सदस्यों से अनुरोध है संभव हो तो मीटिंग में अवश्य पधारें मीटिंग में मुख्य रुप से संस्था के आयोजनों पर विचार विमर्श का सुझाव नए जुड़े सदस्यों का अभिवंदन एवं समाज सेवी प्रतिष्ठित व्यक्तियों का संस्था सदस्यों द्वारा सम्मान किया जाता है आप सभी मुख्य सदस्यों से अनुरोध है समय का विशेष ध्यान रखते हुए समय पर अवश्य पधारें जय श्री महाकाल!!